मुंबई । फेयरफेक्स इंडिया होल्डिंग्स ने 17.5 करोड़ डॉलर में सीमेंस फाइनेंशियल सर्विसेज की सहायक कंपनी सीमेंस प्रोजेक्ट वेंचर्स जीएमबीएच से बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट (बीएआईएल) में अतिरिक्त 7 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक जैसा कि पहले घोषणा की गई थी, प्रारंभिक लेनदेन में फेयरफैक्स इंडिया ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के माध्यम से सीमेंस फाइनेंशियल सर्विसेज से 7.5 करोड़ डॉलर में बीएआईएल में 3 फीसदी अतिरिक्त इक्विटी हिस्सेदारी हासिल किया था। इस अधिग्रहण के पूरा होने के बाद बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट में फेयरफैक्स इंडिया का कुल शेयर स्वामित्व पिछले वर्ष के 54 फीसदी से बढ़कर 64 फीसदी हो जाएगा। बता दें कि 2068 तक भारत सरकार के साथ एक रियायत समझौते के तहत बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सरकारी निजी कंपनी भागीदारी के तहत केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेंगलूरू के विकास, डिजाइन, फाइनेंसिंग, निर्माण, कमीशनिंग, रखरखाव, संचालन और प्रबंधन को पूरा करने का विशेष अधिकार है।
फेयरफेक्स बेंगलूरु एयरपोर्ट में अतिरिक्त 7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी
आपके विचार
पाठको की राय