जयपुर । राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज भजनलाल को उनके जन्मदिन के अवसर पर ही मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई। इसके बाद उपमुख्यमंत्री के पद के लिए दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने भी शपथ ग्रहण की। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित हैं।
माता-पिता के पैर धोकर लिए आशीर्वाद
जानकारी दी है कि शपथ ग्रहण से पहले भजनलाल शर्मा ने मंदिर में दर्शन किए और उसके बाद पिता के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया।
राजस्थान में महिला अपराध है मुख्य मुद्दा
शपथ ग्रहण से पहले नवनियुक्त उप मुख्यमंत्री घोषित दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में महिला अपराध एक बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में जहां भी महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं हुई है, वहां पर भाजपा की टीम पहुंची है। पीड़ित परिवार को हम न्याय दिलाने का पूरा करेंगे।