जयपुर । भाजपा के राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 15 दिसंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर शपथ ग्रहण करने वाले हैं। इतना ही नहीं वह जयपुर विधानसभा सीट से पहले मुख्यमंत्री बन रहे हैं। प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के चलते एक दिन के लिए अल्बर्ट हॉल में पर्यटकों का प्रवेश बंद रहेगा। वहीं, पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री शर्मा और दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण करने वाले हैं। अल्बर्ट हॉल (राम निवास बाग) के बाहर समारोह को भव्य बनाने की तैयारी हो रही है। समारोह के लिए बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा को निमंत्रण भेजा गया है। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के वादों की झलक भी दिखेगी। कार्यक्रम स्थल पर विशेष काउंटर बनाए गए हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को उजागर करने वाले भाजपा के झंडे, होर्डिंग, पोस्टर और बैनर लगाए जाएंगे।
आज जन्मदिन के मौके पर होगा राजस्थान के मनोनीत सीएम शर्मा का शपथ ग्रहण
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय