भोपाल । संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जो बेरोजगार युवा अपनी जिंदगी के सामने अंधेरा देख रहे थे, वे वहां कूदे थे। उन्होंने कहा कि सांसदों ने उन्हें मारा और न्यायापलिका देख रही है। वहां सुरक्षाकर्मी भी थे, वे मारते-पकड़ते, पर ये काम सांसदों ने किया। घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन जो लड़की बेरोजगारी के लिए नारे लगा रही थी, उसे मैं देश के युवाओं के लिए सबक मानता हूं। किसी न किसी को तो अगुआई करनी ही थी। उन पांचों को मैं इस बात के लिए धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सही उद्देश्य के लिए अपना प्रतिरोध किया।
अराजकता का समर्थन करती है कांग्रेस
वर्मा के इस बयान पर प्रदेश भाजपा ने आपत्ति जताई है। पार्टी की प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि आखिर क्यों कांग्रेसी सदैव जिहादी, अपराधी और अराजक मानसिकता का समर्थन करती है? क्या इनके विचारों का समर्थन सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी करते हैं, यह उन्हें स्पष्ट करना चाहिए।