नई दिल्ली । फिनटेक कंपनी फोनपे के टैलेंट हेड सुबीर बख्शी ने इस्तीफा दे दिया है। वह स्टार्टअप पॉकेट एफएम से जुड़ गए हैं। पॉकेट एफएम की ओर से जारी बयान के अनुसार बख्शी पॉकेट एफएम के पीपल एंड कल्चर शाखा के प्रमुख होंगे। स्टार्टअप के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहन नायक ने कहा कि सुबीर का व्यापक अनुभव कंपनी की नेतृत्व टीम के लिए मूल्यवान साबित होगा। बख्शी फरवरी 2022 से वॉलमार्ट समूह की कंपनी फोनपे के टैलेंट हेड थे। बख्शी ने कहा कि वह पॉकेट एफएम के साथ जुड़कर उत्साहित हैं जिसका वैश्विक स्तर पर विस्तार हो रहा है।
सुबीर बख्शी ने फोनपे से दिया इस्तीफा
आपके विचार
पाठको की राय