भोपाल । पर्यावरण संस्कृति संरक्षण एवं मानव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन एवं साथ में उपस्थित टी आई आरपीएफ अनिल कुमार जी ,सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार,प्रधान आरक्षक सर्वेश सिंह आरपीएफ स्टेशन भोपाल पर उपस्थित आरक्षक उमा पटेल को सम्मानित किया गया एवं वीरता प्रमाण पत्र भेंट किया गया, इस मौके पर सुशील कुमार जैन ने कहा कि हमें आरक्षक उमा पटेल की कर्तव्यनिष्ठा, दक्षता, समर्पण, तत्परता पर गर्व हैं!
भोपाल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन के जनरल कोच में चढ़ने के दौरान एक महिला यात्री फिसल गई। हालांकि महिला आरक्षक उमा पटेल ने तत्परता दिखाते हुए प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसी महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।
ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व शुजालपुर निवासी 35 वर्षीय सुधा, पति पप्पू राजपूत के साथ भोपाल-डॉ. अंबडेकर एक्सप्रेस से शुजालपुर जाने के लिए बुधवार शाम करीब सवा पांच बजे भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4 पर पहुंची थीं। इस दौरान ट्रेन चल दी। उनके पति तो चलती ट्रेन के जनरल कोच में चढ़ गए, लेकिन सुधा का पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉमट और गाड़ी के बीच फस गईं। वहां तैनात आरपीएफ आरक्षक उमा पटेल ने सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला को तत्काल सुरक्षित बाहर खींच लिया। इस हादसे में सुधा को मामूली चोट आई है। बाद में वह पति के साथ एक अन्य ट्रेन से शुजालपुर रवाना हुई।
आरपीएफ आरक्षक उमा पटेल को मिला वीरता प्रमाण पत्र
आपके विचार
पाठको की राय