बुलंदशहर । बुलंदशहर जनपद के खानपुर क्षेत्र स्थित इसनपुर रोड स्थान पर अगवा कर लाई गई बच्ची का बलात्कार पश्चात हत्या करने वाले आरोपी को उत्तरप्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार 6 दिसंबर को गांव के ही रहने वाले 55 वर्षीय आरोपी सतीश चौधरी ने 9 वर्षीय बच्ची को अगवा कर लिया था और गांव के ही जंगल में ले जाकर रेप के बाद हत्या कर दी थी। खुफिया कैमरे में 9 वर्षीय बच्ची को ले जाने वाला आरोपी सतीश चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार करने का प्रयास किया लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से घायल सतीश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है।
सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने बच्ची से रेप के बाद हत्या कर ईख के खेत में उसका शव फेंक दिया था। इसके बाद बच्ची के शव को जंगली जानवरों ने भी अपना निवाला बनाया। दो दिन पहले ही पुलिस ने बच्ची के शव को बरामद किया है और इसके बाद हत्यारे से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। पूरे मामले में जानकारी देते हुए सीओ स्याना भास्कर मिश्रा ने बताया कि बीते 6 दिसंबर को एक बच्ची गांव से गायब हुई थी। इसके बाद पुलिस ने बच्ची को काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन गांव के 55 वर्षीय सतीश चौधरी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर ईख के खेत में शव को फेंक दिया था।
मासूम बच्ची से रेप और हत्या का आरोपी गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय