भोपाल। पुराने शहर के हनुमानगंज थाना इलाके के घोड़ानक्कास इलाके में स्थित सपना लॉज में रह रहे युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुरुआती जॉच के आधार पर हत्या का आरोप लॉज में ही मृतक के पास वाले कमरे में बीते कई दिनो से रह रहे युवक पर लगा है, जो वारदात के बाद फरार हो गया। मृतक और सदेंही के बीच खासी पहचान थी, और दोनो अक्सर एक साथ शराब पीते थे। बताया गया है कि बीती रात उनके बीच शराब पीते समय किसी बात को लेकर विवाद होने पर आरोपी ने शराब की बॉटल से मृतक पर वार कर दिया था। हमले में मृतक के हाथ की नस कटने से उसकी मौत हो गई। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 44 वर्षीय अमनदीप सिंह पुत्र हरकेबल सिंह भोपाल के ही त्रिलंगा क्षेत्र में रहते थे। निजी कंपनी में मार्केटिंग का काम करने वाले अमनदीप की पहली पत्नी का देहांत हो चुका है। उनके परिवार में दूसरी पत्नी सहित दो बेटी और एक बेटा है। दूसरी पत्नि जहॉ विदेश में रहती है, वही उनके बच्चे त्रिलंगा वाले मकान में रहते हैं। पुलिस जॉच मे सामने आया कि अमनदीप को शराब पीने की लत थी। नशे की हालत में उनका आये दिन परिवार वालो से झगड़ा होता रहता था। बढ़ते विवादो के कारण करीब डेढ़ महीने से अमनदीप सपना लॉज में कमरा लेकर रह रहे थे, और खाना लॉज में ही खाते थे। इसी लॉज में ही अमनदीप के कमरे के पास वाले कमरे में उत्तराखंड का रहने वाला बृजवासी नामक युवक बीते कई दिनो से ठहरा हुआ था। इस दौरान उनके बीच खासी जान पहचान हो गई थी। पुलिस ने आगे बताया कि मंगलवार रात अमन और नितिन लॉज के कमरे में एक साथ शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान ही किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहसबाजी हो गई। बढ़ते विवाद में आरोपी नितिन ने गुस्से में आकर कांच की बॉटल से अमनदीप पर वार कर दिया। बचने के लिये अमनदीप ने अपना हाथ आगे किया होगा, जिससे बॉटल लगने से उनके एक हाथ की नस बुरी तरह कट गई और तेजी से खून बहने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी नितिन वहॉ से फरार हो गया। वहीं अमनदीप ने मदद के शोर मचाया जिसकी आवाज सुनकर लॉज कर्मचारी कमरे में पहुंचे तो उन्हें अमनदीप खून से लतपथ नजर आया। होटल प्रंबधन ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही अमनदीप को उपचार के लिये तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपते हुए फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
लॉज में शराब की बॉटल से वार कर युवक की हत्या, पास के कमरे में रहने वाले पर सदेंह
आपके विचार
पाठको की राय