नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को वंदे भारत ट्रेन की बड़ी सौगात दी है। मिली जानकारी के अनुसार अब केंद्र शासित प्रदेश में भी वंदे भारत ट्रेन चलेगी। केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को तोहफा देते हुए अब उधमपुर से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उधमपुर-श्रीनगर बारामुला रेल लिंक परियोजना पर अब वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी। दरअसल, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के निवासियों को एक उपहार के रूप में केंद्र सरकार ने उधमपुर श्रीनगर बारामूला मार्ग पर 49वां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आवंटित की है। अब जैसे ही जम्मू और बारामूला के बीच रेलवे लिंक बनकर तैयार हो जाएगा तो वंदे भारत ट्रेन बारामूला को देश के बाकी हिस्सों से भी जोड़ देगी। इस सौगात को उधमपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अतिम महत्वपूर्ण बताया है साथ इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री का आभार भी जताया।
अब श्रीनगर तक दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, जम्मू-कश्मीर को मिली बड़ी सौगात
आपके विचार
पाठको की राय