नोएडा । नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर 15 दिसंबर से वाहनों की गति सीमा घटाई जायेगी। अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर चौपहिया वाहनों की गति 75 किमी. घंटा और भारी वाहनों के लिए 50 किमी. घंटा रहेगी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार यादव ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ सीसीटीवी कैमरों की मदद से चालान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नोएडा एक्सप्रेस-वे की एमपी-2 एलिवेटेड रोड समेत शहर की आंतरिक सड़कों पर भी गति सीमा कम की जाएगी।
एक्सप्रेस-वे पर 15 दिसंबर से वाहनों की गति कम की जायेगी
आपके विचार
पाठको की राय