लखनऊ । लखनऊ में 5 दिसंबर को पीसीएस अधिकारी की बेटी से गैंगरेप किया गया था। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कुछ पेपर की क्लिप भी शेयर की हैं। अखिलेश ने लिखा कि ये उप्र में अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के जीरो हो जाने का परिणाम है।
जानकारी के मुताबिक लड़की का किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मानसिक चिकित्सा विभाग में इलाज हो रहा था आने-जाने के दौरान उसकी विश्वविद्यालय के बाहर चाय का ठेला लगाने वाले सत्यम नामक व्यक्ति से जान पहचान हो गई। पिछली 5 दिसंबर को सत्यम और एंबुलेंस चलाने वाले उसके साथियों सुहेल तथा असलम ने मोबाइल फोन चार्ज करने के बहाने युवती को एक कार में बैठा लिया और उसे लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर एक ढाबे में ले गए और वहां उसे कोई नशीली चीज खिला दी। इसके बाद आरोपियों ने युवती को कार में बैठाया और उससे गैंगरेप किया। उसके बाद आरोपी पीड़िता को लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास छोड़कर भाग गए। युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए पुलिस को घटना की फौरन सूचना नहीं दी गई। 10 दिसंबर की शाम को वजीरगंज थाने में इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कराया गया और आरोपी सत्यम को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर बाकी 2 आरोपियों को भी पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
गैंगरेप बोले अखिलेश- ये जीरो टॉलरेंस नीती का नतीजा है
आपके विचार
पाठको की राय