भोपाल : परम्परागत व्यवसाय में लगे हुनरमंद लोगों को सर्टिफिकेट दिया जायेगा। सर्टिफिकेट देने के पहले टेस्ट लिया जायेगा। टेस्ट में फेल होने पर उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा, फिर टेस्ट लिया जायेगा। तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात माँ हिंगलाज सेवा संस्थान में हाइटेक ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन का शुभारंभ करते हुए कही।श्री गुप्ता ने कहा कि संस्थान द्वारा रोजगारमूलक प्रशिक्षण दिया जाय। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योगों की जरूरत के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षण दिलवाने के प्रयास किये जा रहे हैं।