नई ‎दिल्ली । जेनिथ बिड़ला (इंडिया) ‎लिमिटेड से जुड़े ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट्स (जीडीआर) में गड़बड़ी के मामले में भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने छह व्यक्तिगत लोगों और सात इकाइयों के प्रतिभूति बाजार में कारोबार पर अलग-अलग अवधि के लिए प्रतिबंध लगाया है। इनमें से कुछ से गैरकानूनी कमाई को लौटाने का भी निर्देश दिया गया है। अपने 92 पृष्ठ के आदेश में नियामक ने जेनिथ बिड़ला, अरुण पंचारिया और विंटेज एफजेडई पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया है। इसके अलावा हाई ब्लू स्काई इमर्जिंग मार्केट फंड, पैन एशिया एडवाइजर्स ‎लिमिटेड, मुकेश चौराडिया, इंडिया फोकस कार्डिनल फंड और पीवीआर मूर्ति पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है। सेबी ने कार्डिनल कैपिटल पार्टनर्स, गोल्डन क्लिफ, यश बिड़ला, एमएस अरोड़ा और एपी कुरियास पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार की एक साल की रोक लगाई है। यह मामला जेनिथ बिड़ला द्वारा जीडीआर जारी करने से संबंधित है। कंपनी ने मई, 2010 में 2.29 करोड़ डॉलर में 18.1 लाख जीडीआर जारी किए थे।