निगोही क्षेत्र के उदरिया गांव निवासी ओमप्रकाश मंगलवार सुबह बाइक से पुवायां जा रहे थे। निगोही- पुवायां मार्ग स्थित गनपुतपुर हर्रैया गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे ओमप्रकाश की मौत हो गई। उनकी बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई।
ट्रक बाइक को करीब आधा किमी तक घसीटते ले गया। जिससे बाइक में आग लग गई। आग की लपटें ट्रक में पहुंचने से उसमें भी आग लग गई। घटना से निगोही-पुवायां मार्ग पर आवागमन भी बंद हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। सीओ सदर अमित चौरसिया ने बताया चालक की तलाश की जा रही है।