सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के केंद्र के फैसले को बरकरार रखा है। इसको लेकर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि एक नया जम्मू-कश्मीर विकास और सुधार की कहानी लिख रहा है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व की भी सराहना की।
सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र के फैसले को बरकरार रखा और जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द राज्य का दर्जा बहाल करने का निर्देश दिया और वहां विधानसभा चुनाव कराने के लिए 30 सितंबर, 2024 की समय सीमा तय की।
केंद्र को लेकर कही ये बात
वसुंधरा राजे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले, उसकी प्रक्रिया और उद्देश्य को सही ठहराया है। राजे ने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री के 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के दृष्टिकोण की पुष्टि है। उन्होंने कहा कि यह जम्मू-कश्मीर को देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए भाजपा सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की जीत है।