ग्वालियर । हिंदूवादी व भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया की सुरक्षा को बढ़ाया गया है। बताया जा रहा है कि पवेया को कट्टरवादी संगठनों से खतरा है। बताया जाता है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि जनवरी माह में अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर को जनता का समर्पित किया जाएगा। इसके मद्दे नजर कट्टरवादी संगठन 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस में शामिल हिदूं वादी नेताओं के खिलाफ साजिश रच सकते हैं। चूंकि जयभान सिंह पवैया तात्कालीन समय में बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और रामंदिर आंदोलन के प्रमुख नेता था। ऐसे में उन्हें खतरा हो सकता है। इस बात का देखते हुए उनकी सुरक्षा को बढ़ाया गया है। जयभान सिंह पवैया भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं और आज भी राजनीति में सक्रिय हैं। हालांकि उनके पास पहले से ही सुरक्षा है। लेकिन कट्टरवादी संगठनों से खतरा देखते हुए उनकी सुरक्षा को बढ़ाया गया।
पवेया को कट्टरवादी संगठनों से खतरा है, जयभान सिंह पवैया की सुरक्षा को बढ़ाया गया
आपके विचार
पाठको की राय