बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा जिले में हो रही चोरी की वारदातों में कमी लाने एवं चोरों को पकडऩे के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं उपपुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयन बेहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मस्तूरी निरीक्षक रबिन्द्र अनंत के नेतृत्व में चोरी के मामलो में आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। थाना के अप क्र. 427/23 धारा धारा 457, 380, 34 भादवि के फरार आरोपी शेख जुबेर मोहम्मद पिता शेख शाबीर उम्र 20 साल साकिन दरीघाट थाना मस्तूरी को रात्रि में पेट्रोलिंग करते समयअपने गांव में होने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 11-12/08/23 के दरमियानी रात अपने साथी आदर्श उर्फ भोलू कुरे के साथ सरस्वती इंटरप्राइजेश दुकान दर्रीघाट में चोरी करना स्वीकार कर बटवारा में प्राप्त सामान 7 नग सिलिंग पंखा, 2 नग कुलर का पंखा,। नग एडजास्ट पंखा में से एक आक्लर कंपनी का पंखा अपने घर में रखकर शेष सामान को घटना के 4-5 दिन बाद एनएच 49 रोड में एक अज्ञात ड्राइवर को 10000 रू में बेचकर चुराई संपत्ती की बिक्री रकम व बटवारे में प्राप्त 2000रू को खाने पीने में खर्च करना बताया तथा चुराई संपत्ति में से अपने घर में रखे एक नग आक्सलर कंपनी के पंखा को समक्ष गवाह के अपने घर से निकाल कर पेश किया जिसे समक्ष गवाह के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जिसके विरुद्ध सबुत अपराध पाये जाने में दिनांक 10-12-23 को गिरफ्तार माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय