बीजेपी कार्यालय के अंदर पर्यवेक्षकों की चल रही बैठक, बाहर लगे नारे
भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लगाने के लिए भाजपा कार्यालय के अंदर पर्यवेक्षकों और विधायक दल की बैठक चल रही, इसी बीच कार्यालय के बाहर का नजारा भी देखने लायक रहा। दरअसल कार्यालय के बाहर समर्थकों की भीड़ हाथों में बैनर-झंडे लिये नारे लगाती दिख रही थी| मुख्यमंत्री का नाम तय होता इससे पहले ही मौजूद भीड़ में से शिवराज सिंह चौहान समर्थकों ने नारे लगाए, कि आंधी नहीं तूफान है, शिवराज सिंह चौहान है...। बीजेपी कार्यालय के अंदर विधायक दल की बैठक अगले सीएम का नाम तय करने में लगी रही तो वहीं दूसरी ओर बाहर कार्यकर्ता और समर्थक अपने प्रिय नेता को सीएम बनाने के लिए जोर-शोर से नारे लगाते दिखाई दिए। बीजेपी कार्यालय का नजारा कुछ हट के है और सीएम शिवराज सिंह के समर्थकों ने उसे अपने हिसाब से बनाने की कोशिश करते हुए नारे लगाए हैं, कि आंधी नहीं तूफान है, शिवराज सिंह चौहान है। इसके साथ ही वन्स मोर कहने वालों की भी अच्छी खासी तादाद देखी गई है।