सोलन । हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू स्थित एक नशामुक्ति केंद्र से उपचाराधीन 13 लड़कियों के भागने की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि विभाग की तत्परता के चलते जंगल से चलाये गये अभियान में उनका रेस्क्यू कर लिया गया। इस संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार, परवाणू के खड़ीन गांव के नशामुक्ति केंद्र में कुल 17 लड़कियां उपचाराधीन हैं। शनिवार रात केंद्र की खिड़की के शीशे तोड़कर 17 मे से भागी 13 लड़कियों को नशामुक्ति केंद्र के कर्मचारियों और पुलिस की मदद से तलाश कर वापस केंद्र में भेज दिया गया। इस घटना से एक बार फिर नशामुक्ति केंद्रों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। केंद्र में ज्यादातर लड़कियां पंजाब और हरियाणा से भर्ती हैं। दरसअल, पंजाब में नशामुक्ति केंद्रों पर पाबंदी के बाद चलते लोग अब हरियाणा और हिमाचल आ रहे हैं। हालांकि, जब से हिमाचल में नशामुक्ति केंद्र खुले हैं, इनमें मारपीट और नशे के कई मामले सामने आर रहे हैं। बता दें कि परवाणू में एक नशा मुक्ति केंद्र में एक मरीज की मौत हो गई थी और बाद में नशा मुक्ति केंद्र को बंद कर दिया गया। कुछ महीने पहले एक नशा मुक्ति केंद्र में नशा लेते युवकों का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे बंद करने के निर्देश दिए गए थे।
नशामुक्ति केंद्र से भागीं 13 लड़कियों का सफल रेस्क्यू
आपके विचार
पाठको की राय