जयपुर । राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग एवं सामाजिक लेखा परीक्षा जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी द्वारा नियमित सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत सामाजिक अंकेक्षण 11 दिसंबर 2023 से शुरू होगा। जिला परिषद लोकपाल रामवतार ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, 15 वां वित्त आयोग एवं एसबीएम में स्वीकृत शौचालय का सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा दिनांक 11 दिसंबर से 16 दिसंबर 2023 तक सामाजिक अंकेक्षण कार्य एवं 17 दिसंबर 2023 को चयनित 52 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण बाद ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा।इस अवधि में लोकपाल जयपुर द्वारा जयपुर जिले की ग्राम पंचायतों के स्वीकृत कार्य, प्रगतिरत कार्य, प्रगतिरत कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), कैटल सैड, विधालय विकास कार्य, मनरेगा कार्य, पौधशाला, दस्तावेज संधारण, ग्राम सभा का अवलोकन, निरीक्षण किया जायेगा।
17 दिसंबर को होगा ग्राम पंचायत का आयोजन
आपके विचार
पाठको की राय