भोपाल। राजधानी के नजदीक बैरसिया ब्लाक क्षेत्र में ग्राम उमरिया की प्राथमिक शाला परिसर में एक शिक्षक के शराब पीकर हंगामा करने और देशी कट्टा लहराने का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की लिखित शिकायत करते हुए बताया गया था की स्कूल में दोपहर के समय प्राथमिक शिक्षक बृजमोहन साहू स्कूल परिसर में शराब पी रहा था, उसके पास देशी कट्टा भी था। जिस समय वह हंगामा कर रहा था, उस समय स्कूली बच्चे भी खेल रहे थे। जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी ने जानकारी लगने ही सहायक संचालक को जॉच के निर्देश दिये थे। जांच रिपोर्ट के बाद शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।
स्कूल परिसर में शराब पीने वाला शिक्षक संस्पैंड
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय