भोपाल। जहांगीराबाद थाना इलाके में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक रात में वह खाना खाकर सोया था, लेकिन अगली सुबह जब परिवार वालो ने उसे नींदं से जगाने का प्रयास किया तब पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। थाना पुलिस ने बताया कि अहीरपुरा जहांगीराबाद में रहने वाला 40 वर्षीय विनोद त्रिपाठी पिता रामकिशोर त्रिपाठी एक मॉल में कुक का काम करता था। उसके परिवार में पत्नी और बेटी है। उसकी पत्नी गेहूंखेड़ा कोलार में स्थति अपने मायके गई हुई थी। शुक्रवार रात विनोद घर में बेटी के साथ था। रात के समय विनोद ने बेटी के साथ खाना खाया और सोन चला गया। शनिवार सुबह जब विनोद काफी देर तक सोकर नहीं उठा तब उसकी बेटी ने उसे जगाने के लिये आवाज लगाई, लेकिन पिता ने कोई जवाब नहीं दिया। बेटी ने जब उसे हिलाया डुलाया तब वह बेसूध नजर आया और उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। बेटी ने आसपास के लोगो को सूचना दी, इसके बाद डायल-100 को खबर दी गई। पुलिस ने एंबुलेंस को बुलाया, मौके पर पहुंची एंबुलेंस की टीम ने चैक किया तब पता चला की विनोद की मौत् हो चुकी थी। शुरुआती पुछताछ में परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि बीते दो दिनो से विनोद की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। और रात के समय उन्हें काफी खांसी चल रही थी। मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद पुलिस ने परिजनो को सौंपं दिया है। जॉच टीम का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणो का खुलासा हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
रात को खाना खाकर सोये युवक की नीदं मे ही मौत
आपके विचार
पाठको की राय