नई दिल्ली। खुद के शौक पूरे करने के लिए एक युवक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को ब्लैक मेल करने की कोशिश की। आरोपी ने 19 साल की पूर्व गर्लफ्रेंड को उसकी निजी तस्वीरे इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने हाल ही जिम ज्वाइन किया है। बॉडी बनाने का शौक है। विदेशी प्रोटीन पाउडर खरीदना था। पैसों का संकट था इसलिए उसने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड से पैसे ऐंठने की कोशिश की थी।
पुलिस के अनुसार युवती और उसके पिता से जबरन पैसे ऐंठने की कोशिश करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों में एक अभी किशोर है और वह पीड़िता का एक्स बॉयफ्रेंड है। पुलिस के मुताबिक युवती को धमकी देने के लिए अलग सोशल मीडिया अकाउंट बनाया था। पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) मनोज कुमार मीणा ने कहा,‘‘19 वर्षीय एक युवती ने नेशनल साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत की जो साइबर थाने को मिली। युवती ने पुलिस को बताया कि उसे एक अज्ञात व्यक्ति से उसके सोशल मीडिया मंचों पर धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं।मीणा ने कहा, ‘‘पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी धमकी दे रहा है कि यदि उसने उसे पैसे नहीं दिये तो वह उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल देगा। पुलिस ने कहा कि आधिकारिक शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई।
प्रोटीन पाउडर खरीदने के लिए एक्स गर्लफ्रेंड को किया ब्लैक मेल
आपके विचार
पाठको की राय