होली पर शराब न मिलने पर तीन दोस्तों ने पीया सैनिटाइजर, दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
तीनों युवकों ने नशा पार्टी के लिए अपने साथ ले गए थे दो सैनिटाइजर की बड़ी बोतलें
रात में हालत बिगड़ी तो अस्पताल में कराया था भर्ती
एक की मौत के बाद दो को ग्वालियर किया रेफर
होली पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध होने से कुछ युवकों ने नशे के लिए सैनिटाइजर का नशा किया। इन युवकों ने नशा पार्टी करते हुए जमकर सैनिटाइजर के पैग लड़ाए। सैनिटाइजर पीने के बाद इन युवकों की हालत खराब हुई। एक की मौत भिंड में ही हो गई, जबकि दो को उपचार के लिए ग्वालियर ले जाया गया। ग्वालियर में उपचार के दौरान दूसरे युवक की मौत हो गई। तीसरा युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
मामला यह है कि सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे रिंकू लोधी पिता राकेश निवासी चतुर्वेदी नगर भिंड अपने रिश्तेदार संजू पिता रामसिंह , अमित सिंह पिता राजू राजपूत अपने साथी सोनू राठौर के साथ चतुर्वेदी नगर से ग्राम चरथर में डीजे मशीन लेकर गए थे। यह होली के मौके पर शराब पार्टी व डीजे पर डांस करते हुए होली उत्सव मनाने का प्लान था। परंतु लाइट न होने से वे डीजे पर डांस नहीं कर सके। वहीं शराब की बिक्री पर पाबंदी लगी होने से शराब पार्टी के लिए रिंकू लोधी अपने साथ दो सैनिटाइजर की बोतल भी साथ लेकर गया था। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे ग्राम चरथर में रिंकू, संजू अमित ने सैनिटाइजर को पानी में घोलकर नशे के लिए पिया। इसके बाद वे वहां से मोटरसाइकिल से वापस चतुर्वेदी नगर आ गए। आते समय बची हुई सैनिटाइजर को भी अपने साथ लाए। दोपहर करीब तीन बजे इन तीनों दोस्तों ने शराब के नशे की जगह घर पर भी नशे के लिए सैनिटाइजर पी लिया। ज्यादा नशा होने से तीनों ही घर पर बेहोश पड़े रहे। रात को लगभग 12 बजे के बीच रिंकू की तबीयत खराब होने लगी तो घरवाले इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल में रिंकू की मौत हो गई। इधर शेष दो साथियों की हालत खराब हुई। इन्हें उपचार के लिए रात के समय ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। ग्वालियर में उपचार के दौरान अमित सिंह की भी मृत्यु हो गई है। वहीं तीसरा दोस्त संजू की हालत गंभीर बनी हुई है। भिंड पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
होली पर अप्रिय घटना को रोकने के लिए शराब पर लगा था प्रतिबंध
होली की हुड़दंग और शराब के नशा पर रोकने के लिए भिंड जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। होली के त्योहार पर जिले में शराब की बिक्री रोक लगाई गई थी। शराब न मिलने से लोग शराब के नशे से बचे रहेंगे। यह तीनों युवकों ने शराब पार्टी के लिए तोड़ निकाला और सैनिटाइजर की दो बोतल खरीदी। सैनिटाइजर से उन्होंने नशा पार्टी की। यह नशा पार्टी उनके जीवन की आखिर पार्टी रही। दो युवकों को जान से हाथ धोना पड़ा, तीसरा गंभीर हालत में उपचार ले रहा है।