भोपाल। हबीबगंज थाना इलाके में बीते दिनो भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह पर तलवार से कातिलाना हमला करने वाले आरोपी फारुख राइन उर्फ मिन्नी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत एनएसए की कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार हबीबगंज के साई बाबा नगर के रहने वाले देवेंद्र सिंह भाजपा झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ अरेरा मंडल के महामंत्री हैं। मंगलवार रात साईं बोर्ड के पास आरोपियो ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए तलवार से हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों फारुख राइन उर्फ मिन्नी, शाहरुख, असलम, समीर उर्फ बिल्लू और बिलाल को गिरफ्तार कर लिया था। भाजपा नेताओ ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात की थी। बताया गया है कि बदमाश के खिलाफ मारपीट के 14 अपराध दर्ज हैं। वह हबीबगंज पुलिस थाने की गुंडा लिस्ट में शामिल है। कलेक्टर आशीष सिंह ने फारुख पर एनएसए के आदेश जारी कर दिए है। इसके साथ ही फारुख द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गए मकान समेत अन्य निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा कार्यकर्ता पर कातिलाना हमला करने वाले पर एनएसए की कार्यवाही
आपके विचार
पाठको की राय