फिरोजाबाद, जनपद के थाना मक्खनपुर इलाके में शनिवार की सुबह कक्षा 11 के छात्र की एक अन्य स्कूल की बस से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने बस को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।घटना से मृतक छात्र के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।घटना मक्खनपुर थाना क्षेत्र में गांव नगरिया मोड़ के पास हुई। ग्रामीणों के मुताबिक एक प्राइवेट स्कूल की तेज रफ्तार बस में साइकिल सवार एक छात्र को टक्कर मार दी जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान वहां होकर गिर पड़ा। छात्र की पहचान रजत यादव उर्फ राजा यादव निवासी गांव चमरौली थाना मक्खनपुर के रूप में हुई है। रजत यादव शिकोहाबाद में किसी स्कूल में कक्षा 11 का स्टूडेंट था और शनिवार की सुबह पढ़ने के लिए जा रहा था।जानकारी मिलने पर ग्रामीणों के भीड़ इकट्ठी हो गई जिन्होंने बस और चालक दोनों को पकड़कर पुलिस को सूचित कर दिया और मौके पर पहुंची थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इधर दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझकर मृतक छात्र रजत यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।थाना प्रभारी मक्खनपुर शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना है के मामले में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
बस की चपेट में आने से छात्र की हुयी मौत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय