भोपाल । प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब नई विधानसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही नवनिर्वाचित विधायकों ने राजधानी भोपाल में अपनी आमद दर्ज कराना भी शुरू कर दिया है। ऐसे में अब विधानसभा चुनाव हारे पूर्व मंत्रियों और विधायकों को 10 दिन में बंगला खाली करने को कहा गया है। विधानसभा सचिवालय की ओर से इन्हें इस आशय का पत्र भेजा गया है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि चुनाव में जीतकर आए नए विधायकों को अध्यक्षीय पूल के बंगले आवंटित किए जा सकें।
नए विधायकों को देंगे आवास
बता दें कि भाजपा-कांग्रेस के 96 ऐसे विधायक हैं, जो चुनाव हार गए हैं। वहीं 34 विधायक ऐसे हैं, जिनके दोनों दलों द्वारा टिकट काट दिए गए थे। अब ये सभी पूर्व विधायक की श्रेणी में आ गए हैं। यानी भाजपा और कांग्रेस के 130 विधायकों को बंगला खाली करने के लिए कहा गया है। चुनाव जीत कर आए नए विधायकों को ये बंगले आवंटित किए जाएंगे।
इन्हें खाली करना होगा बंगला
हारे हुए विधायकों में जीतू पटवारी, हर्ष यादव, तरुण भनोत, लक्ष्मण सिंह, संजय शुक्ला, आलोक चतुर्वेदी, नारायण त्रिपाठी, प्रवीण पाठक, प्रद्युमन सिंह लोधी, भूपेंद्र मरावी, बापू सिंह तंवर, सुरेंद्र सिंह शेरा, रवींद्र सिंह तोमर, देवेंद्र सिंह पटेल समेत कई नाम शामिल हैं।