भोपाल। शहर के स्टेशन बजरिया थाना इलाके में किन्नरों के एक गुट ने दूसरे गुट के दो किन्नरो को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट कर दी। विवाद इलाके में नेग मांगने को लेकर हुआ था।
पुलिस के मुताबिक किन्नर इच्छा उर्फ मनीषा कुशवाह (21) ने अपनी शिकायत में बताया कि वह इमामीगेट इलाके में रहने वाली काजल बंबइया किन्नर गिरोह की सदस्य है। बीती सुबह करीब 9 बजे वह अपने साथी राशिद के साथ खुशीपुरा स्टेशन बजरिया इलाके के एक घर पर आयोजित शादी का नेग मांगने पहुंची थी। उसके नेग मागंने की जानकारी दूसरे किन्नर गुट के सुमन, सुरेन्द्र, रोशनी और शीतल को लग गई। इसके बाद वह सभी वहॉ पहुंच गए। आरोपी किन्नरों ने उनसे अपने इलाके में नेग मांगने को लेकर गाली गलौच करते हुए मनीषा कुशवाह और उसके साथी पर नेग मांगने को लेकर अड़ीबाजी करने का आरोप भी लगाया। इस बात को लेकर उनके बीच झगड़ा बढ़ गया। इच्छा उर्फ मनीषा का आरोप है कि सुमन, सुरेन्द्र, रोशनी व शीतल ने उनके साथ सड़क पर मारपीट की इसके बाद उन्हें ऑटो में बंधक बनाकर शहर में घुमाते रहे। बाद में आरोपियों ने उन्हें मंगलवारा इलाके में छोड़ कर भाग गये। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।
अपने इलाके में नेग मांगने को लेकर किन्नरो के दो गुटो में मारपीट, बंधक बनाकर पीटा
आपके विचार
पाठको की राय