उज्जैन । हरियाणा आश्रम में ज्योतेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। मंदिर की शिला पूजन के साथ ही अयोध्या में श्रीराम लला की प्रतिमा स्थापना के उपलक्ष्य में 10, 11 एवं 12 दिसंबर को हरियाणा आश्रम में पंचकुंडीय महारूद्र यज्ञ होने जा रहा है।
जूना अखाड़ा के महंत कृष्णगिरी महाराज ने बताया कि 10 से 12 दिसंबर तक गुरूदेव अवतरण महोत्सव एवं ज्योतेश्वर महादेव शिला स्थापना एवं भंडारे का आयोजन होने जा रहा है। तीन दिनों तक प्रतिदिन सुबह 10 से 1 बजे तक पंचकुंडीय लघु रूद्रयज्ञ होगा। वहीं 12 दिसंबर को प्रातः 11 बजे मंदिर शिला स्थापना होगी तत्पश्चात दोपहर 12.15 बजे लघु रूद्रायज्ञ पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन होगा। महंत स्वामी कृष्णगिरी ने बताया कि मेरे गुरू का संकल्प था कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बने, जो अब पूरा होने जा रहा है। इस उपलक्ष्य में विश्व शांति के लिए रूद्र यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में हजारों संत, महंत, भक्त शामिल होंगे।
ज्योतेश्वर महादेव मंदिर की शिला पूजन पर होगा पंचकुंडीय महारूद्र यज्ञ
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय