नई दिल्ली । भारत की दिग्गज कंपनियां भी महत्त्वपूर्ण खनिजों के ब्लॉक की जनवरी में होने वाली नीलामी में रुचि दिखा सकती हैं। कंपनियों, उद्योग के दिग्गजों और जानकारों के मुताबिक अभी तक टाटा स्टील, वेदांत और एनएमडीसी जनवरी में होने वाली नीलामी का मूल्यांकन कर नीलामी में अवसरों को खोजेंगी। पहले दौर की बोली जमा करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी है। इसमें चार खनिज ब्लॉकों और कंपोजिट लाइसेंस के लिए 16 खनिज ब्लॉकों के खनन पट्टे के लिए बोली लगाई जाएगी। टाटा स्टील के प्रवक्ता से महत्त्वपूर्ण खनिजों में रुचि के बारे में सवाल पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा कि हम सरकार के प्रस्ताव का मूल्यांकन कर रहे हैं। टाटा स्टील ने अपने नैचुरल रिसोर्स डिवीजन के साथ जुलाई कंपनी की शुरुआत की है। यह कंपनी लिथियम सहित बैटरी खनिज से संबंधित खंड के आर्थिक व्यवहार्य अवसरों पर विचार करेगी। कंपनी ने अपने हालिया जवाब में यह खुलासा नहीं किया था कि वह किन खनिजों को विकल्प के रूप में तलाशेगी। एक कानूनी परामर्श फर्म के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि हमें कुछ पूछताछ प्राप्त हुई हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि यह निश्चित है कि इसमें दिग्गज कंपनियां हिस्सा लेंगी। बैटरी के हिस्से बनाने वाली एक अन्य कंपनी के अधिकारी ने बताया कि मुझे अन्वेषण और खनन में कुछ दिग्गज के शामिल होने का अनुमान है। यह खनन का पूर्व अनुभव वाली बड़ी कंपनियों के लिए अधिक अनुकूल होगा। इन उम्मीदों के अनुरूप खनन दिग्गज वेदांता ने कहा कि वह भारत में खनन के अवसरों को तलाशेंगे।
16 खनिज ब्लॉकों के खनन पट्टे के लिए लगेगी बोली
आपके विचार
पाठको की राय