नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। शुक्रवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड किसी तरह से हरे निशान में रहते हुए 69.82 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। वहीं ब्रेंट क्रू़ड गिरकर 74.05 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 38 पैसे सस्ता होकर बिक रहा है। पंजाब में पेट्रोल 48 और डीजल 49 पैसे सस्ता हो गया है। इसी तरह झारखण्ड, असम, कर्नाटक और तमिलनाडु में पेट्रोल-डीजल के भाव गिरे हैं। दूसरी ओर बिहार में पेट्रोल 30 और डीजल 28 पैसे महंगा हो गया है। महाराष्ट्र में पेट्रोल 69 और डीजल 66 पैसे महंगा हो गया है। आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.80 रुपये और डीजल 94.40 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
पेट्रोल और डीजल उप्र और पंजाब में हुआ सस्ता
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय