SBI या भारतीय स्टेट बैंक भारत में 1955 से ही काम कर रहा है, जो भारत के सबसे बड़े पब्लिक एरिया बैंक में से एक है। बता दें कि एसबीआई का मुख्यालय मुंबई में है और इसकी 16,000 से अधिक शाखाएं देश के कोने-कोने में फैली हुई हैं।
समय और बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ एसबीआई ने अपने कस्टमर्स को बेहतरीन सेवाओं का विकल्प, सबसे सुविधाजनक टूल दिया है। इसी तरह SBI अपने कस्टमर्स को अपने बचे हुए बैंक बैलेंस को चेक करने का विकल्प देता है, जिसके बारे में आज हम बात करने वाले है।
बैलेंस चेक करने के तरीके
- अगर आप एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) के कस्टमर्स में हैं, तो ये ऑर्टिकल आपके लिए है क्योंकि आज हम आपको अपने अकाउंट बैलेंस को चेक करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में बताएंगे।
- बता दें कि आप कई तरीकों से अपने अकाउंट बैलेंस की जांच कर सकते हैं, जिसमें टोल-फ्री नंबर डायल करना, SMS बैंकिंग, SBI क्विक, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम विजिट करना शामिल है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
टोल-फ्री नंबर कॉल
- अगर आपका SBI में अकाउंट है तो आप बैंक की SMS बैंकिंग सेवाओं की मदद से अपने अकाउंट बैलेंस की जांच कर सकते हैं।
- इस मदद से आप अपने अकाउंट के बैलेंस का डिटेल या मिनी-स्टेटमेंट पा सकते हैं।
- इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्स मोबाइल नंबर से SBI बैलेंस इंक्वायरी नंबर (टोल फ्री) पर एक मिस्ड कॉल देना या एक SMS भेजना है।
- इसके कुछ ही सेकंड में आपके फोन पर बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
SMS भेजकर जानें बैलेंस
- इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223766666 नंबर पर ‘BAL’ मैसेज भेजकर अपने SBI अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं।
- अगर आप मिनी स्टेटमेंट पाने के लिए आप 09223866666 पर ‘MSTMT’ SMS कर सकते हैं।
- इससे आपको मिलने वाले मिनी स्टेटमेंट में पिछले कुछ लेनदेन का पूरा विवरण होगा।
SBI नेट बैंकिंग का करें इस्तेमाल
- SBI अकाउंट होल्डर्स के पास नेट बैंकिंग का एक विकल्प आता है, इसके लिए आपके रजिस्टर करना होगा।
- इस प्रक्रिया में आपको अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करने के लिए अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।
SBI SMS सेवा
- इसके अलावा SBI की SMS सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से, REG अकाउंट नंबर को लिखकर 09223488888 पर SMS करें।
- एसबीआई आपको रजिस्ट्रेशन की पुष्टि करने के लिए एक मैसेज भेजेगा। इसके बाद आप आसानी से अपना बैलेंस जान सकते हैं।