भोपाल। हनुमानगंज इलाके में स्थित बंजारा होटल में बीते दिनो प्रैमी युगल के शव मिलने के मामले में पलिस ने पीएम रिर्पोट के आधार पर प्रैमिका के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना के समय ही पुलिस का अनुमान था कि प्रैमिका ने पहले प्रैमी का गला घोंटकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगा कर जान दे दी थी। पुलिस के अनुसार बीती मंगलवार 28 नवंबर को अल्पना टॉकीज के पास बंजारा होटल में कटनी जिले के रहने वाले युवक-युवती ने चेक-इन किया था। रात करीब साढ़े दस बजे दोनों ने खाना कमरे में मंगाकर खाया था। अगले दिन बुधवार सुबह से शाम करीब 6 बजे तक दोनों कमरे से बाहर भी नहीं आए और न ही नाश्ते या खाने के लिये कमरे का दरवाजा खुला था। संदेह होने पर होटल स्टॉफ ने कई बार आवाज देने के साथ ही बेल बजाई लेकिन न तो कोई जवाब मिला और न ही कमरे का दरवाजा खुला। होटल मैनेजर ने इसकी सूचना हनुमानगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर भीतर जाकर देखा तो कमरे में युवती का शव फंदे पर झूलता मिला जबकि युवक बिस्तर पर मृत हालत में पड़ा था। उसके शरीर पर कंबल लिपटा था और मुंह पर तकिया रखा था। युवक के गले में मफलर भी कसा हुआ था। पुलिस को कमरे से युवक का मोबाइल मिला था। उसमें मिले नंबर के आधार पर उसके मौसा से बात हुई। युवक की पहचान नाम मनीष चक्रवर्ती (23) निवासी ग्राम बिलहरी जिला कटनी और युवती की पहचान किरण केवट (21) निवासी ग्राम खितौली जिला कटनी के रूप में की गई। पुलिस का अनुमान था, कि युवती ने मफलर से अपने प्रेमी का गला घोंटकर हत्या की है। उसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पीएम रिपोर्ट में पुलिस का अनुमान सही निकला जिसके आधार पर पुलिस ने मृतिका किरण केवट पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
प्रैमी की हत्या कर फांसी लगाने वाली प्रैमिका पर हत्या का मामला दर्ज
आपके विचार
पाठको की राय