भोपाल। बैरसिया थाना इलाके में एक युवक खाने के बाद पानी पीकर छटपटाने लगा। परिवार वाले उसे तत्काल ही इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक गांव मानपुरा, तहसील बैरसिया में रहने वाला 22 वर्षीय हीरेंद्र सिंह आदिवासी मेहनत-मजदूरी करता था। बुधवार रात उसने खाना खाने के बाद गिलास से पानी पिया, पानी पीते ही गला पकड़कर बूरी झपटपटाने लगा। उसकी हालत देख परिजन उसे इलाज के लिये हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौप दिया है। पुलिस टीम का कहना है कि मौत के सही कारणो का खुलासा पीएम रिर्पोट आने के बाद होगा। वहीं शुरुआती पूछताछ में परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि हीरेद्र ने जिस गिलास से पानी पिया था, उसमें मधुमक्खी थी, संभवत पानी पीते समय मधुमक्खी उसके गले में फंस गई होगा। जॉच टीम के मुताबिक मौत के सही कारणो का खुलासा पीएम रिर्पोट आने पर होगा जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही तय की जायेगी।
खाना खाने के बाद पानी पिया और हो गई मौत, गले में मधुमक्खी फंसने की आंशका
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय