भोपाल। आने वाले दो दिनों में मध्य प्रदेश के मौसम का उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। धूप,छांव,धुंध और कोहरे के साथ कहीं कहीं बारिश के भी आसार बन रहे हैं। राजधानी भोपाल में गुरुवार को सुबह धुंध छाई रही, 8 बजे के बाद धूप खिली। उज्जैन, जबलपुर, भिंड, सागर, नर्मदापुरम में कोहरा रहा। पन्ना में हल्की बारिश हुई। बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान मिचौंग कमजोर हो रहा है, लेकिन नमी की वजह से प्रदेश में अगले एक-दो दिन तक बादल छाए रहेंगे। हवाओं का रुख उत्तरी होने से सर्दी भी बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि गुरुवार को कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बुधवार को जबलपुर, सिवनी, मंडला, उमरिया,छिंदवाड़ा और बालाघाट जिले के मलाजखंड में हल्की बारिश हुई। बुधवार को सिवनी प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां 1 ही दिन में पारे में 7.2 डिग्री तक की गिरावट हुई। दिन का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
भोपाल में बुधवार को पूरे दिन बादल छाए रहे और सर्द हवाएं चलती रहीं। यहां 23.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। इंदौर में पारा 21.1 डिग्री, ग्वालियर में 24.8 डिग्री, जबलपुर में 21.5 डिग्री और उज्जैन में 22 डिग्री पर बना रहा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी होने से सर्दी बढ़ जाएगी। रात के साथ दिन में भी सर्दी का हल्का असर रहेगा। रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट होगी।
मप्र का मौसम: अगले दो दिन धुंध और बादल रहेंगे,कई जिलों में हो सकती है बारिश
आपके विचार
पाठको की राय