बालाघाट । कोतवाली के हनुमान चौक पर ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जमा हुई भीड़ ने तत्काल ही 108 एंबुलेंस को सड़क दुर्घटना की जानकारी दी, लेकिन विडंबना यह रही कि जिला मुख्यालय में ही आधे घंटा से अधिक देरी तक महिला सड़क पर ही गंभीर हालत में पड़ी रही। सरकारी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच पाई इसके बाद निजी एंबुलेंस को इसकी सूचना दी गई।
महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया
निजी एंबुलेंस में घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सड़क दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एकोड़ी निवासी महिला लक्ष्मी पति स्वर्गीय चेतन मेश्राम मजदूरी कार्य के लिए बालाघाट मुख्यालय आ रही थी यहां हनुमान चौक पर ट्रक के चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे महिला गिरकर ट्रक की चपेट में आ गई वहीं मोटरसाइकिल सवार युवक भी मौके से फरार हो गया है।