नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पलक झपकते ही समंदर किनारे पहुंच जाती हैं. 

शिल्पा पहुंचीं समंदर किनारे
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कहती हुई दिख रही हैं कि उन्हें ब्रेक की जरूरत है. आंख बंद करते ही शिल्पा समंदर किनारे पहुंच जाती हैं और कहती हैं कि मैं अपने सपने में हूं. शिल्पा (Shilpa Shetty Video) ने इस वीडियो में पीले रंग का नाइट सूट पहना हुआ है. 

कुछ दिन पहले गई थीं मालदीव
आपको बता दें कुछ दिन पहले शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty In Maldives) अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव गई थीं. जहां से उन्होंने कई फोटोज और वीडियो शेयर किए थे. इस दौरान शिल्पा (Shilpa Shetty In Bikini) की टाइगर प्रिंट बिकिनी ने बहुत सुर्खियां बटोरी थीं. इस हॉट लुक में शिल्पा ने अपना टोन्ड फिगर दिखाया था. 

इन फिल्मों में आएंगी नजर
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty In Movies) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 6 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. वह आखिरी बार फिल्म 'ढिश्कियाऊं' के स्पेशल नंबर में नजर आई थीं. शिल्पा शेट्टी अब 'निकम्मा' और 'हंगामा 2' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.