बिलासपुर । बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 17 वार्ड बिलासपुर नगर निगम सीमा में शामिल है। जिन वादों और भरोसे के साथ ग्राम पंचायतों को निगम में शामिल कर वार्ड बनाए गए,बीते तीन वर्ष के दौरान ऐसा कुछ नहीं हुआ। विकास कार्य के लिए वार्डवासी तरसते रहे। धरना प्रदर्शन भी किया। विरोध भी जताया। इसके बाद भी निगम में काबिज कांग्रेस की शहर सरकार ने विकास के नाम पर इन वार्डों में एक ईंट नहीं कर रख पाई। वार्डवासियों की चुप्पी जब टूटी तो इसका खामियाजा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी को भुगतना पड़ा। निगम के इन वार्डों में चले एंटीइंकंबेंसी का सीधा असर सत्ताधारी दल के उम्मीदवार पर ही देखने का मिला।
बेलतरा विधानसभा के वोटों की गिनती के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने 18 चक्र तय किया था। तीन दिसंबर को कोनी स्थित इंजीनियरिंग कालेज में जब वोटों की गिनती शुरू हुई तब जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में शुरुआत से ही कांग्रेस के उम्मीदवार पिछड़ गए थे। बेलतरा में स्थिति अलग थी। शुरुआती दौर से ही कांग्रेस के उम्मीदवार विजय केशरवानी अपने निकटम प्रतिद्वंदी भाजपा के सुशांत शुक्ला से बढ़त बनाए हुए थे। ग्रामीण क्षेत्र में यह दबदबा विजय के नाम रहा और बढ़त बनाए रहे। यह वह दौर था जब जिले की पांच सीटों पर भाजपा को लगातार बढ़त मिल रही थी। कांग्रेस के रणनीतिकार और दिग्गज भी यह मानकर चल रहे थे कि जिले में जीत का खाता बेलतरा से खुलेगा। ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं पर कांग्रेस के रणनीतिकारों ने जो भरोसा कायम किया था वह बरकरार भी रहा। ग्रामीण क्षेत्र के वोटों की गिनती 11 वें चक्र में पूरी हुई। कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशरवानी साढ़े तीन हजार वोटों से आगे चल रहे थे। आखिरी के सात चक्र की गिनती शहरी इलाकों की होनी थी जिसमें निगम के 17 वार्ड हैं। शहरी इलाके के यही वार्ड भाजपा के लिए निर्णायक साबित हुआ। इन 17 वार्डों में 13 ऐसे हैं जहां कांग्रेस के पार्षद काबिज हैं। हार के बाद चल रहे मंथन और पड़ताल से एक बात खुलकर सामने आ रही है कि इन वार्डों में बीते तीन साल के दौरान विकास के कार्य हुए ही नहीं है। पार्षद अब दबी जुबान से यह भी कहने लगे हैं कि सत्ताधारी दल के पार्षद होने के बाद उनके साथ विपक्षी जैसा व्यवहार हो रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान यह बात खुलकर सामने भी आई थी जब कांग्रेस प्रत्याशी के साथ वार्ड में जनसंपर्क के दौरान मोहल्लेवासियों के गुस्से का सामना पार्षदों को करना पड़ रहा था। छोटी-छोटी समस्याएं भी हल नहीं हो पा रही है। मोहल्लेवासियों की तब नाराजगी भी खुलकर सामने आई थी। बड़ी पंचायतों का अस्तित्व समाप्त कर वार्ड बनाने के बाद वहां के लोगों की समस्याओं को सुलझाया ही नहीं गया। निगम ने वास्ता ही नहीं रखा। मोहल्लेवासियों की नाराजगी सीधे-सीधे कांग्रेस प्रत्याशी को झेलनी पड़ी।
जब थी पंचायतें तब लाखों का था फंड,अब एक बल्ब के लिए तरस रहे
नगर निगम सीमा में शामिल होने से पहले मंगला, मोपका, चिल्लहटी, कोनी, बहतराई, खमतराई, बिरकोना की हैसितय बड़ी ग्राम पंचायतों की थी। विकास कार्य के लिए 14वें -15 वें वित्त आयोग के भरपूर राशि मिलती थी। बड़ी पंचायतें होने के कारण खुद का आय का जरिया था। तब गांव की सड़कें रात के अंधेरे में भी बिजली की रोशनी से दमकते रहती थी। नालियां साफ सुथरी और गांव की गलियों में कांक्रीट की सड़कें बिछी नजर आती थी। विकास कार्य के लिए किसी का मुंह ताकना नहीं पड़ता था। निगम सीमा में शामिल होने के बाद बड़ी पंचायतों का अस्तित्व समाप्त हो गया है और वार्ड में बदल दिया है। अब स्थिति एकदम उलट हो गई है। बिजली के खंभों में बल्ब नहीं लग पा रहा है। रात में वार्ड की गलियां अंधेरे में डूबी रहती है। नालियां बजबजा रही है। शिकायत के बाद भी कोई देखने वाला नहीं है। सत्ताधारी दल के पार्षदों की शिकायत है कि उनकी बातों को निगम के अफसर और सत्ता से जुड़े जनप्रतिनिधि तव्वजो नहीं देते। निगम टैक्स की वसूली तो कर रहा है पर लोगों को बुनियादी सुविधा भी मुहैया नहीं करा पा रहा है।
चुनाव के दौरान रही इस बात की चर्चा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इस बार नई व्यवस्था की थी। जिन सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी नामांकन फार्म जमा करने के दौरान ही बी फार्म भी पीसीसी ने जारी कर दिया था। यह बात सभी को पता था। बेलतरा से कांग्रेस उम्मीदवार विजय केशरवानी ने नामांकन फार्म जमा करने के साथ ही बी फार्म भी जमा कर दिया था। इसके बाद भी महापौर रामशरण यादव ने बेलतरा से कांग्रेस उम्मीदवार की हैसियत से नामांकन जमा किया। ये अलग बात है कि नाम वापसी के दौरान उन्होंने नाम वापस ले लिया। पर इसमें भी चालकी की चर्चा होने लगी है। नामांकन फार्म जमा करने और वापस लेने के पीछे समाज विशेष के लोगों और मतदाताओं के बीच यह संदेश देना था कि उनकी उपेक्षा की जा रही है। सियासी चतुराई के तहत पर्चा जमा करना और उसी अंदाज में वापस लेकर उनको जो संदेश बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में देना था उसमें सफल हो गए। इस बात की चर्चा चुनाव के दौरान पूरे समय चलती रही।
रुपये के लेन-देन वाले आडियाे ने किया कबाड़ा
चुनाव के दौरान पूर्व विधायक अरुण तिवारी और महापौर रामशरण यादव के बीच बातचीत का आडियो जारी होना जिसमें महापौर ने कांग्रेस के एक आला पदाधिकारी पर टिकट वितरण में करोड़ों का डील होने का आरोप लगाया,आडियो प्रसारित होने के बाद इसका नकारात्मक असर बेलतरा के साथ ही जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में भी देखने को मिला। विरोधी दल द्वारा इसे ट्रंप कार्ड के रूप में इस्तेमाल किया गया। महापौर के इस आडियो का दुष्प्रभाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुंगेली की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका जिक्र किया और कांग्रेस के चाल चरित्र और चेहरा को लेकर सवालिया निशान भी उठाया।