छिंदवाड़ा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को छिंदवाड़ा दौरे पर हैं। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा पहुंच चुके हैं। यहां वे पोला ग्राउंड में जन सभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा कार्यकर्ताओं से भी चर्चा करेंगे
इस दौरान वो भाजपा कार्यकर्ताओं से भी चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिले की सातों विधानसभा सीटों में हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद सीएम ने कहा था कि वे छिंदवाड़ा आएंगे।
श्रीनाथ स्कूल में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग
सीएम के दौरे को लेकर यातायात व्यवस्था भी बनाई गई है। जिसके तहत श्रीनाथ स्कूल में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग होगी, चर्च कंपाउंड में दो पहिया वाहनों की पार्किंग होगी।
वाहनों काे डायवर्ट किया जाएगा
इनर ग्राउंड में आमसभा में आने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहन पार्क होंगे। ईएलसी तिराहा से वाहनों को सत्कार तिराहा और एमएलबी स्कूल की ओर वाहनों काे डायवर्ट किया जाएगा।