एम्स थाना क्षेत्र के फोरलेन बाइपास पर फरेन नाले पुल के नीचे मंगलवार की सुबह 28 वर्षीय महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव देखने से लग रहा था कि हत्या के बाद यहां लाकर फेंका गया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पर पहुंची एम्स पुलिस ने पहचान की कोशिश शुरू कर दी है।
कुशीनगर से लखनऊ की तरफ जाने वाली लेन में फरेन नाला पुल के नीचे महिला का शव मंगलवार को करीब 10 बजे लोगों ने देखा। महिला मैरून कलर की चेक मैक्सी पहने हुई थी। गले में मंगलसूत्र, पैर में पायल, कान में गहने पहने हुई थी। उसके गले पर कसे जाने का निशान था। पास में दुपट्टा का कटा हुआ आधा हिस्सा मिला है।
सूचना पाकर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए। उनकी सूचना पर सीओ कैंट मानुष पारिक थानाध्यक्ष अपने के साथ पहुंच कर जांच कर शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया गया। शव की पहचान के बाद ही मौत की वजह साफ होने की बात कही जा रही है।