बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में एक चलती ट्रक में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. इस घटना में आग ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. वहीं, इस ट्रक टेलर लदे नए ट्रैक्टर भी पूरी रह से जलकर स्वाहा हो गए. यह घटना बीती देर रात की बताई जा रही है.
घटना देर रात की बताई जा रही
दरअसल, बिहटा थाना क्षेत्र से आ रही ट्रैक्टर लदे एक ट्रक टेलर में पररी गांव के पास 11 हजार की हाई टेंशन तार टूटकर गिराने से अचानक आग लग गई. आग लगने से ट्रेलर में लदे कई ट्रैक्टर जलकर खाक हो गए हैं. घटना देर रात की बताई जा रही है. यह घटना पररी गांव के पास घटित हुई है, जब यह ट्रेलर पटना की तरफ लाया जा रहा था. इस दौरान यह घटना घटित हुई है
ट्रक पर लदे ट्रैक्टर जलकर खाक
घटना की जानकारी बिहटा पुलिस को दी गई, जिसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दिया गया और अग्निशमन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग बुझाने में लगभग एक घंटे का समय लगा. बताया जाता है कि इस आग लगी से करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है. इस भयावह आग लगी से उसमें लदे ट्रैक्टर जलकर खाक हो गए हैं.