सूरजपुर । केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भरतपुर सोनहत से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रेणुका सिंह को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलें तेज होते ही जिले के कलेक्टर व एसपी ने पूरी टीम के साथ रामानुजनगर पहुंचकर उनके निवास स्थान के आसपास का जायजा लिया। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दे कि केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह आदिवासी चेहरे के रूप में भाजपा की फ़ायर ब्रांड नेत्री है। सूरजपुर जिले के ग्राम रामानुजनगर में रहने वाली रेणुका सिंह सरगुजा सांसद होने के साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री रहते हुए भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित घोषित हुई है। सरगुजा संभाग में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने के बाद उनका नाम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में तेजी से उभरा है। उन्हें छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना के मद्देनजर मंगलवार को सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला, डीएफओ पंकज कमल व जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम के साथ रामानुजनगर पहुंचकर रेणुका सिंह के घर के आसपास की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से भी जानकारी लेते हुए रामानुजनगर पुलिस को उनके घर के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए निर्देश दिए।
समर्थकों ने शुरू की पूजा अर्चना-
रेणुका सिंह का नाम मुख्यमंत्री की रेस में आने के बाद जिले भर में उनके समर्थकों ने हवन पूजन एवं पूजा अर्चना शुरू कर दी है। उनके गृह ग्राम के अलावा बिश्रामपुर स्थित श्री संकट मोचन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में भी मंगलवार को उनके समर्थक भाजपाइयों ने उनको मुख्यमंत्री बनाए जाने की कामना को लेकर पूजा अर्चना करते हुए 21 दिनों के लिए अखंड ज्योत जलाई है। पूजा अर्चना करने वालों में भाजपा नेता श्यामा पांडे समेत दीपेंद्र सिंह चौहान, कृष्ण कुमार गोयल, अवनीश सिंह, अंकित सिंह, मनीष मिश्रा, डीकेश प्रजापति शामिल हैं।