भोपाल । संत हिरदाराम नगर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए होर्डिंग चर्चा का विषय बने हुए हैं। इनमें से एक होर्डिंग मुख्य चर्चा का विषय है इसमें नवनिर्वाचित विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय को प्रमुखता से दिखाया गया है जबकि कुछ होर्डिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो ही नदारद है।
भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से प्रचंड विजय श्री के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा के समर्थकों द्वारा लगाए गए होर्डिंग से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गायब हैं और उनके स्थान पर कैलाश विजयवर्गीय का फोटो लगा हुआ है जो संत हिरदाराम नगर के साथ इंटरनेट मीडिया में चर्चा का विषय बन चुका है। होर्डिंग में विधायक रामेश्वर शर्मा को शुभकामना देते हुए कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया गया है। उल्लेखनीय की हुजूर क्षेत्र से इस बार विधायक रामेश्वर शर्मा रिकॉर्ड मतों से जीते हैं। उनके समर्थकों ने बीआरटीएस लेने में दो दर्जन से अधिक होल्डिंग लगाए हैं। इनमें से कुछ होर्डिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो है कुछ में कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा फोटो लगाया गया है।