ग्वालियर । केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मतगणना के दौरान रविवार को भोपाल में थे। दिमनी विधानसभा क्षेत्र से विजयी होने पर मुरैना कलेक्टर से जीत का प्रमाण पत्र लेने के लिए विशेष विमान से भोपाल में आए। प्रमाण-पत्र लेने के बाद वे ग्वालियर के रेसकोर्स रोड पर स्थित सरकारी आवास पर दस मिनिट के लिए पहुंचे। दरवाजे पर बहन मंजू व पत्नी किरण तोमर ने आरती उतारकर उनकी अगवानी की। बंगले पर दस मिनिट परिवार के बीच रुके और विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा से चुनाव लड़ा था। मतगणना के समय वे भोपाल स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर रखने के लिए मौजूद थे। दिमनी विधानसभा से जीत की सूचना मिलने पर रात में ही विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे और विमानतल से सीधे भोपाल के लिए रवाना हो गए। जीत का सार्टिफिकेट लेने के बाद सीधे दिल्ली रवाना होना था।
दस मिनिट के लिए बंगले पहुंचे
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना से लौटने के बाद रेसक्रोर्स रोड स्थित बंगले पर आए। परिवार के सभी सदस्य पत्नी किरण तोमर. बहन मंजू. बेटे व पुत्र वधु सहित अन्य रिश्तेदार मौजूद थे। कुछ नजदीकी कार्यकर्ता भी बंगले पहुंच गए थे। चुनाव में विजय होने पर पत्नी व बहन ने परंपरा के अनुसार चुनाव में विजय श्री मिलने पर आरती उतारकर मंगलमय भविष्य की कामना की। परिवार के लोगों से मिलने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद वरिष्ठ नेतृत्व से रात में चर्चा होनी थी। इसलिए वे जीत की खुशी परिवार के लोगों के बीच नहीं मना सके।