भोपाल । इस बार भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के मैदान में उतारा तो इसका लाभ भी पार्टी को मिला। हालांकि एक केंद्रीय मंत्री और एक सांसद चुनाव नहीं जीत पाए। केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते 9723 वोटों से हार गए।सतना से सांसद गणेश सिंह भी चुनाव नहीं जीत पाए। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना जिले की दिमनी सीट से चुनाव में उतारने का परिणाम यह हुआ कि ग्वालियर-चंबल में भाजपा ने बड़ी सफलता पाई। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने जीत तो दर्ज की ही, नरसिंहपुर जिले को कांग्रेस मुक्त कर दिया। सांसद राकेश सिंह ने जबलपुर पश्चिम सीट से कांग्रेस के तरुण भनोत को हराया। सांसद रीती पाठक ने सीधी और राव उदयप्रताप सिंह ने गाडरवारा सीट से जीत दर्ज की। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी इंदौर- 1 विधानसभा सीट पर विजयी रहे।
मप्र विधानसभा चुनाव में तीन केंद्रीय मंत्रियों में से एक हारा, चार सांसदों में से एक हारा
आपके विचार
पाठको की राय