
उत्पात मचा रहे युवक को समझाइश देने पर TI की कॉलर पकड़ी तो बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा, SP ने किया लाइन अटैच
युवक की बीच सड़क पर की गई पिटाई।
उदयगढ़ के भगोरिया मेले का मामला
बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई करना एक TI को महंगा पड़ गया। TI ने युवक को बेरहमी से पीटा और लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो SP के पास पहुंचने पर उन्होंने तत्काल एक्शन लिया और TI को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं युवक पर धारा 151 के तहत केस दर्ज होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मामला उदयगढ़ में लगे भगोरिया मेले में शुक्रवार शाम का है।
मामले में TI पीएस डामोर का कहना है कि मैं अपनी बाइक से मेले से गुजर रहा था। तभी एक युवक गोविंद पिता राजेश खाडिया मेले में उत्पात मचा रहा था। वो इधर-उधर लोगों पर पत्थर फेंक रहा था। इतने में मेरा वहां से गुजरना हुआ। लोगों ने मुझसे कहा कि साहब देखो कैसी हरकतें कर रहा है। इतने में युवक को समझाने गया तो वो मुझसे ही उलझने लगा। टीआई डामोर ने बताया कि युवक नशे में था और उसने मेरी कॉलर पकड़ ली। इस पर मैंने पिटाई की ओर किसी ने वीडियो बना लिया। SP विजय भागवानी ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि TI युवक को पीट रहे हैं। इस संबंध में TI का कहना है कि युवक उनसे अभद्रता कर रहा था। मामला जांच के लिए SDOP जोबट को सौंपा है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि क्या मामला है। फिलहांल TI को लाइन अटैच कर दिया गया है।