झारखंड के पलामू जिले में एक महिला को डायन बता एक परिवार ने पीट-पीटकर मार डाला। चैनपुर थाना क्षेत्र के बसरियाकला गांव में हुई इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने महिला (48) के देवर और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रेश्मा रामेसन ने कहा कि विधवा महिला को उसके जीजा ने जादू-टोना करने के संदेह में डंडे से पीट-पीटकर मार डाला और फिर अपने दो बेटों की मदद से उसके शव को गांव के कुएं में फेंक दिया। हत्या में इस्तेमाल किया गया खून से सना डंडा बरामद कर लिया गया है।