दक्षिण पूर्व रेलवे ने घने कोहरे का पूर्वानुमान को देखते हुए लंबी दूरी की 6 ट्रेनों का परिचालन 4 दिसंबर से लेकर 1 मार्च 2024 तक रद्द करने का निर्णय ले लिया है।
रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक हर साल दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च माह के पहले सप्ताह में कोहरे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने इन लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है।
इन ट्रेनों के रद्द होने से इन ट्रेनोंट् के यात्रियों की परेशानी भी बढ़ जाएगी। हालांकि, अभी घना कोहरा शुरू नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे ने ट्रेनों के रद्द करने का आदेश कर दिया है।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद्द रहेगी
ट्रेन नंबर 18103 टाटा अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 28 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी । इस ट्रेन के कुल 26 फेरे रद्द हुए है । ट्रेन नंबर 18104 अमृतसर टाटा जलियांवाला एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 1 मार्च 2024 तक रद्द रहेगी। इस ट्रेन के कुल 26 फेरे रद्द हुए है।
ट्रेन नंबर 22857 संतरागाछी-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द रहेगी। इस ट्रेन के कुल 13 फेरे रद्द हुए है। 22858 आनंद विहार संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 27 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी। इस ट्रेन के कुल 13 फेरे रद्द हुए है।
ट्रेन नंबर 12873 हटिया आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी । इस ट्रेन के कुल 39 फेरे रेलवे ने रद्द किया है। ट्रेन नंबर 12874 आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 1 मार्च 2024 तक रद्द रहेगी। इस ट्रेन के कुल 39 फेरे रेलवे ने रद्द कर दिया है।