लखनऊ । जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी पर दबाव बनाने में विपक्षी दल जुटे हैं। यूपी में भी प्रमुख विपक्षी दल जाति जनगणना को लेकर खासी मुखर है। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता शिवपाल सिंह यादव ने केशव प्रसाद मौर्य से इस्तीफे की मांग की है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बहानेबाजी का आरोप लगाया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सबसे बड़े पिछड़े नेता की बीजेपी में बात नहीं सुनी जाती है। ऐसी स्थिति में पिछड़े वर्ग के सबसे बड़े नेता को बीजेपी से खुद अलग हो जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे को फौरन स्वीकार करने की अपील की।
शिवपाल सिंह यादव ने मांगा केशव प्रसाद मौर्य का इस्तीफा
आपके विचार
पाठको की राय