पुणे । इंग्लैंड के लिए बुरी खबर है कप्तान इयोन मोर्गन चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ आखिरी दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेल पाएंगे। सैम बिलिंग्स भी शुक्रवार को होने वाले दूसरे मैच के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनके रविवार को होने वाले मैच में खेलने पर बाद में फैसला किया जाएगा। मोर्गन की अनुपस्थिति में जोस बटलर टीम की अगुवाई करेंगे जबकि लियाम लिविंगस्टोन को वनडे में पदार्पण का मौका मिलेगा।
मोर्गन मंगलवार को खेले गए पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके अंगूठे और उसके पास की उंगली के बीच में चोट लगी है और उस पर चार टांके लगाने पड़े थे। इंग्लैंड के कप्तान ने गुरुवार को एमसीए स्टेडियम में क्षेत्ररक्षण का अभ्यास करने के बाद खुद को अनफिट करार दिया। बिलिंग्स भी पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे उन्होंने गुरुवार को अभ्यास में भाग नहीं लिया। डाविड मलान को टीम में शामिल कर दिया गया है और वह चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे। गौर हो कि भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 66 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए और भारत ने 318 रन का विशाल लक्ष्य दिया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरूआत दी। लेकिन इसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर अधिक देर टिक नहीं पाया और पूरी टीम 251 रन पर ऑलआउट हो गई।
चोटिल इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन हुए वनडे श्रंखला से बाहर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय